Rakshabandhan


रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये !!!
राखी का त्यौहार मेरे सबसे प्रिय त्योहारों में से एक है!!!
वैसे तो मुझे हर एक त्यौहार पसंद है, पर राखी सभी त्योहारों में खास है!!!
हर बार की तरह इस बार भी मैंने अपने प्यारे बड़े भाई को राखी बाँधी !!!
 मेरे भाई से मुझे कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती क्यूंकि मुझे मांगे बिना ही वो सब कुछ दे देता है!!!
किसी ने सच हीकहा है की दुनिया मेंसबसे पवित्र और प्यारा रिश्ता भाई-बेहेन का होता है !!!
भाई दोस्त, माँ, पिता इन तीनो का संगम होता है!!!
बहेन पर जब भी कोई मुश्किल आती है भाई हमेशा एक मजबूत सहारा बनकर उसके साथ होता है!!!
तभी तो बहेन का भाई से स्नेह और विश्वास हर साल राखी का त्यौहार मानाने के साथ कई गुना बढ़ जाता है!!!
जुग जुग जिओ मेरे भैय्या !!!

Comments

Popular posts from this blog

Jai Sam Jyu !!!

Ghughuti (Sweet Kumaoni Delicasy)

Chu ke laddoo (Rajgira Ladoo)