Lok Pal Bill !!!
After 65 Years of our Independence here is time when we Indian's are awaken by voice of Hazare!!! Its like, कोई हमे जब तक नीद से झंझोड़ कर ना जगाये तब तक हम सोते ही रहते है, है ना??? चलो जो भी है, आखिर हम नींद से जागे तो!!! बड़ी उम्मीदों से अन्नाजी ने ये क्रांति की मशाल जलाई है, देखते है की क्या ये मशाल सच में भ्रष्टाचार के अँधेरे को दूर कर पाने में कारगर होगी? और होगी भी तो कितनी कारगर सीद्ध होती है!!! जब ये लड़ाई शुरू हुई तो लग रहा था की भारत के इतिहास में एक नया आयाम जुड़ जाने वाला है, आखिर कब तक सरकार अन्ना जैसे साधू इंसान को बिना कोई जुर्म जेल में रख पाएगी??? और ऐसा ही हुआ सुबह से शाम होते होते सरकार के होसले पस्त हो गए, पर फिर भी उन्होंने अन्नाजी को दिल्ली से कही दूर भेज देने का जाल बिछाया पर वो भी सफल न हुआ !!! आज जब सारे देश वासी अन्ना की जलाई हुई मशाल को अपने हाथो में थामकर इस आन्दोलन को आगे बड़ा रहे है तब दूसरी तरफ लोगो क मन में विचार भी आ रहा है अन्नाजी कब तक अनशन पर कायम रह पाएंगे??? और हां अगर ये लोकपाल बिल आ भी गया तो क्या सचमें भ्रष्टाचार का अंत...